FMCG Stocks to Buy: मिलेजुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (6 अगस्त) को जोरदार उछाल देखने को मिला. इस तेजी के बीच टेक्निकल चार्ट पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने FMCG स्टॉक को HUL टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने HUL को 2-3 दिन के लिए पोजिशन लेने की सलाह दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मंगलवार को शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 950 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था, तो निफ्टी भी 250 अंकों से ऊपर पहुंचा था. बैंक निफ्टी में 470 अंकों के आसपास तेजी नजर आई. सेंसेक्स 222 अंक ऊपर 78,981 पर खुला. निफ्टी 139 अंक ऊपर 24,189 पर खुला और बैंक निफ्टी 344 अंक ऊपर 50,436 पर खुला. पावर और मेटल शेयरों में तगड़ी उछाल आई थी.

HUL: 2-3 दिन में अच्छी कमाई 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने HUL को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने अगले 2-3 दिन के लिए इस फार्मा स्टॉक का टारगेट प्राइस 2850 रुपये है. 5 अगस्त 2024 को शेयर 2720 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है. 

HUL: 3 महीने में 20% उछला शेयर 

तेजी वाले बाजार में मंगलवार को Lupin में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ.  2024 में अब तक शेयर 3 फीसदी उछला है. वहीं, 6 महीने में शेयर 12 फीसदी और 3 महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 महीने में शेयर करीब 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 2,812 और लो 2,170.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 6.39 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)