Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार की तेजी में फार्मा स्टॉक्स जोश भर रहे हैं. ऐसे में अगर पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. यह PSU सेक्टर का शेयर है, जिसका नाम कोल इंडिया है. BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 209.40 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

पावर सेक्टर की सबसे बड़ी सप्लायर कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ और ई-ऑक्शन प्रीमियम के चलते मुनाफे में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिलेगी. देश में बिजली के कुल उत्पादन का 70-75 फीसदी हिस्सा थर्मल रूट के जरिए होता है. वहीं, 80-85 फीसदी देश का कोयला बिजली उत्पादन के लिए सप्लाई किया जाता है. कोल इंडिया देश के पावर सेक्टर को सबसे ज्यादा कोयला सप्लाई करने वाली कंपनी है. यानी भारत में पावर सिक्योरिटी सीधे तौर पर कोल इंडिया के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. 

माइनिंग सेक्टर में टॉप पिक है कोल इंडिया

रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिफिकेशन बढ़ने से पावर डिमांड बढ़ने वाली है. अनुमान है कि भारत का पीक पावर डिमांड अप्रैल, 2023 में करीब 225gw तक पहुंच सकता है. इस लिहाज से कंपनी का शेयर मजबूत प्रदर्शन दिखा सकता है. कंपनी ने हाल ही में 25 रुपए का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. ब्रोकरेज हाउस ने माइनिंग सेक्टर से कोल इंडिया को टॉप पिक चुना है. शेयर पर खरीदारी की राय है. साथ ही शेयर 32 फीसदी का अपसाइड टारगेट है जोकि 275 रुपए है.

निकट अवधि में सपाट रहा एक्शन

कंपनी के ई-ऑक्शन प्रीमियम FY23 के लिए 231 फीसदी रहने का अनुमान है. शेयर बीते 1 महीने में 3.5% टूट गया है. हालांकि, बीते एक साल में करीब 10 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 263.30 रुपए है, जोकि 9 नवंबर, 2022 को बना था. शेयर का एक साल का सबसे निचला स्तर 164.75 रुपए है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)