₹120 का लेवल छुएगा फर्टिलाइजर सेक्टर का ये शेयर! खरीदारी करने के लिए नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट की राय में अगर इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करेंगे तो आने वाले समय में मुनाफा कमा सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार से पैसा लगाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक को रखने की जरूरत है, जो आने वाले समय में बंपर रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के बताए गए स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां रिटेल इन्वेस्टर को खरीदारी की राय दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में अगर इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करेंगे तो आने वाले समय में मुनाफा कमा सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. शेयर का नाम Mangalore Chemicals है. एक्सपर्ट ने इस बार फर्टिलाइजर सेक्टर से स्टॉक को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट इस शेयर को पहले भी खरीदारी के लिए दे चुके हैं.
Mangalore Chemicals - Buy
CMP - 115
Target Price - 120
Duration - 6-9 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की वैल्यूएशन्स काफी सस्ती हैं और इसका पीई मल्टीपल भी सस्ता है. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. दक्षिण भारत में कंपनी ने अपना विस्तार किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 5 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है.
कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी के आसपास है. पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और इस साल सितंबर महीने में कपनी ने 68 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी के पिछले 3-4 तिमाही बहुत बेहतरीन गई हैं. कंपनी ने कर्ज को कम किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)