गिरावट में करनी है कमाई? इस टेक्सटाइल स्टॉक में कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट बुलिश- 100 साल पुरानी है कंपनी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर एक्सपर्ट की राय में खरीदा जा सकता है. इस शेयर को एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस भी खरीदा जा सकता है.
Stock To Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (16 दिसंबर) को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. बाजार में गिरावट और कमजोरी के चलते निवेशकों के पास पैसा बनाने का भी मौका होता है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं लेकिन इस बीच भी मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने कमाई के लिए एक दमदार स्टॉक दिया है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर एक्सपर्ट की राय में खरीदा जा सकता है. इस शेयर को एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस भी खरीदा जा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Mafatlal Industries को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 120 साल पुरानी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी को पहली बार चुना गया है और इसके पीछे कारण ये है कि कंपनी में हाल ही में बड़े बदलाव हुए हैं. कंपनी का बोर्ड मैनेजमेंट जबरदस्त है.
Mafatlal Industries - Buy
CMP - 179
Target Price - 230
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 230 के लेवल करेक्ट होकर इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. वैल्युएशन्स के लिहाज से ये स्टॉक काफी सस्ता है. 11 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. ये कंपनी टेक्सटाइल और हेल्थकेयर सेक्टर के साथ-साथ अलग-अलग सेगमेंट के लिए काम करती है.
कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड बढ़िया है. कंपनी की 500 करोड़ से ज्यादा की ऑर्डर बुक है. कंपनी की रेटिंग्स अपडेट हुई हैं. कंपनी की मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपए की है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 41 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 51 फीसदी रही है. कंपनी पर सिर्फ 81 करोड़ रुपए का कर्ज है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)