इस ऑटो एंसिलरी शेयर में दौड़ लगाने का दम! एक्सपर्ट को भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock To Buy: 20 जून के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार बहुत सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहा है लेकिन सुस्ती के बीच भी एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
Stock To Buy: शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो एक्सपर्ट के बताए शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं. बता दें कि 20 जून के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार बहुत सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहा है लेकिन सुस्ती के बीच भी एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Lumax Industries को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है. एक्सपर्ट ने तीसरी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है और हर बार शेयर ने टारगेट प्राइस अचीव किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1945 से काम कर रही है.
Lumax Industries - Buy
CMP - 2860
Target Price - 3150/3190
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक एलईडी लैम्प्स, फ्रंट ग्रिल समेत कई कंपोनेंट्स बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि भारत के 90 फीसदी OEMs के साथ इस कंपनी के रिलेशनशिप हैं. ये कंपनी हीरो, महिंद्रा जैसी कंपनियों के साथ काम करती है. इसके अलावा कंपनी एक्सपेंशन पर भी फोकस कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये 30 के पीई मल्टीपल पर शेयर सस्ता लगता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 88 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 22 फीसदी रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो 21 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 35 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)