जीरो डेट कंपनी वाला शेयर छुएगा ₹1290 का लेवल; बाजार की तेजी में एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह
Stock to Buy: शेयर बाजार ने मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत भी अच्छी की थी और निफ्टी 50 इंडेक्स ने 20800 के लेवल के पार खुला और क्लोजिंग रिकॉर्ड स्तर पर की. ऐसे में बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए निवेशकों के पास अच्छा मौका है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी के साथ क्लोजिंग की. शेयर बाजार ने मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत भी अच्छी की थी और निफ्टी 50 इंडेक्स ने 20800 के लेवल के पार खुला और क्लोजिंग रिकॉर्ड स्तर पर की. ऐसे में बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए निवेशकों के पास अच्छा मौका है. इस दौरान ब्रोकरेज कंपनी या फिर मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ksolves India Ltd को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक काफी चर्चा में रहता है और वो पहली बार खरीदारी के लिए दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो काफी दिन से इस शेयर को देख रहे हैं.
Ksolves India Ltd - Buy
CMP - 1123
Target Price - 1270/1290
कंपनी के शेयर में क्यों करें निवेश?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की वैल्युएशन्स 1300-1400 करोड़ रुपए के आसपास है. कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे भी दमदार पेश किए. ये कंपनी NSE-BSE दोनों पर ही लिस्टेड है. इस कंपनी में 500 के करीब लोग काम करते हैं. ये कंपनी 12-13 साल से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का रेवेन्यू काफी डायवर्सिफाइड है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 128 फीसदी है. कंपनी 2 फीसदी से ज्यादा का डिविडेंड यील्ड देती है. इसके अलावा कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी की पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 334 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 112 फीसदी रही है.
एक्सपर्ट ने बताया कि सितंबर 2023 में कंपनी ने 8.25 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और सितंबर 2022 में कंपनी ने 6 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन हाई हैं. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)