जीरो डेट कंपनी वाला शेयर बना रॉकेट! आगे भी देगा तगड़ा रिटर्न, छुएगा ₹200 का लेवल
Stock to Buy: सेंसेक्स 73000 के पार तो वहीं निफ्टी 50 ने 22000 के पार ओपनिंग की. ये दोनों ही लेवल बाजार के लिए रिकॉर्ड स्तर के लेवल हैं. अब बाजार में तेजी का फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने जोरदार छलांग लगाई है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ने ही रिकॉर्ड तोड़ा है और दोनों ही इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर खुले हैं. सेंसेक्स 73000 के पार तो वहीं निफ्टी 50 ने 22000 के पार ओपनिंग की. ये दोनों ही लेवल बाजार के लिए रिकॉर्ड स्तर के लेवल हैं. अब बाजार में तेजी का फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बाजार की तेजी का फायदा रिटेल इन्वेस्टर को भी मिल सकता है.
किस शेयर पर एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kothari Petro को चुना है. इस शेयर को एक्सपर्ट ने बाजार की तेजी के बीच चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि उन्होंने इस शेयर पर 5वीं बार खरीदरी की राय दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी PIB प्रोडक्ट्स बनाती है और इसमें माहिर है. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में कंपनी ने एक LPG बिजनेस को बेचा है.
Kothari Petro - Buy
CMP - 160
Target Price - 180/200
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट की राय में कंपनी के फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स भी सुधरी है. ये कंपनी जीरो डेट के साथ काम कर रही है, यानी कि कंपनी पर कोई भी कर्ज नहीं है. कंपनी का स्टॉक 14 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है.
पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 31 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी रही है. सितंबर 2022 में कंपनी ने 10 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. कंपनी ने लगातार कर्ज को कम किया है और अब ये जीरो डेट कंपनी बन चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)