गिरावट में भी खरीदारी का मौका! एक्सपर्ट ने चुना मल्टीबैगर शेयर, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stocks to Buy: बाजार में गिरावट में भी इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. ये शेयर रिटेल निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
Stocks to Buy: हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. हालांकि बाजार खुलने के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स (Sensex-Nifty) में गिरावट बढ़ी है. इस गिरावट में भी मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी गई है. बाजार में गिरावट में भी इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. ये शेयर रिटेल निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
किस शेयर में करें खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी करने के लिए John Cockerill India को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक MNCs कंपनी है और ऐसी कंपनियों में लिक्विडिटी कम रहती है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर को पहले भी खरीदारी के लिए दे चुके हैं.
John Cockerill India - Buy
CMP - 3040
Target Price - 3290
Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ये कंपनी स्टील प्लांट्स, इंडस्ट्रीयल हीट रिकवरी इक्विपमेंट और बॉयलर्स के लिए मैन्यूफैक्चरिंग करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी अलग-अलग देशों में अपना बिजनेस करती है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है और इक्विटी छोटी है. एक्सपर्ट ने बताया कि अभी इस स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला है तो यहां खरीदारी का अच्छा मौका है. सितंबर 2023 में कंपनी ने जबरदस्त तिमाही नतीजे पेश किए हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी में लिक्विडिटी कम है इसलिए गिरावट आने पर खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)