बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच खरीदें ये Smallcap Stock; मिलेगा तगड़ा रिटर्न
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने अपसाइड के लिए बढ़िया टारगेट प्राइस भी दिया है. इस शेयर को खरीदना है तो पहले कंपनी के फंडामेंटल्स जान लें.
2 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में तगड़ी तेजी देखन को मिल रही है. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 (Sensex-Nifty 50) में बढ़िया तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के बीच अगर कहीं पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट ने अपसाइड के लिए बढ़िया टारगेट प्राइस भी दिया है. इस शेयर को खरीदना है तो पहले कंपनी के फंडामेंटल्स जान लें.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Indian Metals को चुना है. संदीप जैन ने इस शेयर पर दूसरी बार खरीदारी की राय दी है. इससे पहले नवंबर 2023 में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना गया था. ये कंपनी 1961 से काम कर रही है. ये कंपनी स्टील सेक्टर के लिए फेरो एलॉय लिमिटेड बनाती है. इस कंपनी का रेवेन्यू माइनिंग, पावर समेत अलग-अलग सेक्टर से आता है.
Indian Metals - Buy
CMP - 906
Target Price - 1090/1150
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी शानदार है. ये स्टॉक 13 के पीई मल्टीपल पर बढ़िया लगता है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.79 फीसदी का है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 17-18 फीसदी है. बीते 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 32 फीसदी रही है. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी का मार्केट कैप 4500 करोड़ रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)