इस ऑटो एंसिलरी स्टॉक में मिलेगा बंपर रिटर्न, ₹330 तक जाएगा भाव, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग
Stock to Buy: ब्रोकरेज ने ऑटो-एंसिलरी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) में BUY की रेटिंग दी है. शेयर में आगे निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: बीते हफ्ते अमेरिका में मंदी की चिंता बरकरार रहने से वैश्विक शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. निफ्टी 1% बढ़ा और स्मॉलकैप 3.5% बढ़ा. मंथली एक्सपायरी वीक में ग्लोबल संकेतों का बाजार पर असर दिखेगा. अमेरिकी बाजार लाइफ हाई के करीब हैं और स्थिर ग्लोबल ट्रेंड्स से बाजार को सहारा मिलेगा. मंथली एक्सपायरी के कारण बाजार में वोलैटिलिटी हो सकती है. घेरलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायेरक्ट (ICICI Direct) के मुताबिक, इस हफ्ते 24,400-25,200 रेंज के भीतर स्टॉक स्पेसफिक एक्शन दिखने को मिलेगा. ब्रोकरेज ने ऑटो-एंसिलरी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) में BUY की रेटिंग दी है. शेयर में आगे निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है.
Steel Strips Wheels Share Target Price
ब्रोकिंग फर्म ICICI डायरेक्ट ने ऑटो-एंसिलरी कंपनी स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स को वीकली हिडे जेम पिक बनाया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, हाई-पोटेंशियल ऑटो-एंसिलरी प्ले के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाएं. स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड (SSWL) न केवल घरेलू ऑटो ग्रोथपर सवार है, बल्कि उसे दिशा भी दे रही है. स्टील और अलॉय व्हील्स का लीडिंग मैन्युफैक्चरर है. वित्त वर्ष 2025 तक सालाना 2.4 करोड़ से 3.2 करोड़ व्हील्स मैन्युफैक्चरिंग विस्तार.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा ये Defence Stock, सोमवार को बाजार खुलते ही खरीदें
वित्त वर्ष 2024 में बिक्री मिक्स रही. 72% स्टील व्हील्स और 28% अलॉय व्हील्स रही. SUV और प्रीमियम PV सेगमेंट से अलॉय व्हील्स की मांग और ब्राउनफील्ड विस्तार और एएसीएल अधिग्रहण से ग्रोथ मिलेगी. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का EBITDA मार्जिन 11%, रिटर्न रेश्यो-14-17% और ग्रॉस डेट ₹1,050 करोड़ (वित्त वर्ष 24 के अंत तक) घटकर ₹780 करोड़ (FY26E) होने की उम्मीद है. FY26E पर ~12x PE, ~7x EV/EBITDA पर सस्ता है. 7% (FY24-26E) की बिक्री मात्रा CAGR के साथ मजबूत विकास संभावना और FY30E तक 1 अरब डॉलर की बिक्री का लक्ष्य है.
ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 330 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अगस्त 2024 को शेयर 225.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 44 फीसदी का उछाल आ सकता है. कंपनी मार्केट कैप 3,537.97 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)