Stock to BUY: शेयर बाजार इस समय बियर जोन में है. सितंबर के आखिरी हफ्ते से बाजार में बिकवाली जारी है. इसकी वजह से कई स्टॉक्स 50% तक करेक्ट हो चुके है. जबकि इस दौरान निफ्टी में 11% की गिरावट आई है. बाजार में दबाव के बीच अगले 3 महीने के लिए ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपनी IRFC के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. अपने हाई से यह शेयर 36% तक करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले कुछ सेशन से स्टॉक (Railway PSU Stock) में मजबूती देखी जा रही है.

IRFC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने रेलवे पीएसयू (Railway PSU) आईआरएफसी (IRFC) में  155,174 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 138 रुपये पर खरीदने की सलाह है. स्टॉप लॉस 134.50 रुपये रखना है. 19 नवंबर को शेयर 4.92% की बढ़त के साथ 145.10 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में 20% तक अपसाइड दिख सकता है. 3 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है.

ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 3 साल में 470% रिटर्न

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सत्रों से स्टॉक में मजबूती देखी जा रही है और मंगलवार के सत्र में डेली टाइमफ्रेम पर ब्रेकआउट दिया है. डेली और वीकली टाइमफ्रेम पर तेजी के पैटर्न हैं, जो स्टॉक में अपवर्ड मूवमेंट को सपोर्ट देती है. इसके अलावा, प्वाइंट एंड फिगर चार्ट पर डबल टॉप बाय पैटर्न बन रहा है, जो कि स्टॉक में बुलिश का संकेत है. RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स ने अपने औसत को नीचे से पार करके तेजी का संकेत दिया है. यह बताता है कि आने वाले हफ्तों में शेयर में बढ़त जारी रहने की संभावना है. 

IRFC Share Price History

रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते दो हफ्ते में 4%, 3 महीने में 19% और 6 महीने में 16.22% तक टूटा है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 45% तक उछाल आ चुका है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 89%, बीते 2 वर्ष में 427% और पिछले 3 वर्ष में 515% का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 229.05 रुपये और 52 वीक लो 74.23 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,89,624.02 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- NFO में निवेश का शानदार मौका, ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत, किसे लगाना चाहिए पैसा

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)