₹890 का लेवल छुएगा मेटल सेक्टर का ये Stock, कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज और फंडामेंटल्स हैं जबरदस्त
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: नए साल के दिन भारतीय शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex, Nifty 50) में गिरावट देखने को मिली. बाजार में करेक्शन का माहौल देखते हुए कहां पैसा लगाएं, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को रिटेल इन्वेस्टर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. ये शेयर आने वाले समय में मोटी कमाई करा सकता है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Godawari Power को चुना है. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये शेयर आने वाले समय में दमदार और बेहतरीन रिटर्न निवेशकों को दिला सकता है.
Godawari Power - Buy
CMP - 753
Target Price - 870/890
Duration - 12 महीने
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी की मार्केट कैप 10500 करोड़ रुपए की है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी एक जीरो डेट कंपनी है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक जबरदस्त इंटीग्रेटेड कंपनी है. ये कंपनी 1999 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की क्रेडिट रेटिंग जबरदस्त है. कंपनी का स्टॉक 13 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. एक जीरो डेट कंपनी है और रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 67 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 21 फीसदी रही है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 157 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 217 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर आने वाले दिनों में बढ़िया रिटर्न दिला सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)