हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (6 दिसंबर) को भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में तेजी और मजबूती के बीच निवेशकों के पास दांव लगाने का भी मौका बना रहता है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर बाजार की तेजी में भी खरीदा जा सकता है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर पर एक्सपर्ट ने एक टारगेट प्राइस दिया है. इस टारगेट प्राइस के लिए इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है. 

एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Gabriel India को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि शॉक अब्जॉर्बर  बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. देश की लगभग हर गाड़ी, हर मॉडल में कंपनी के शॉक अब्जॉर्बर लगे रहते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को वो काफी दिनों के बाद कवर कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 560 के लेवल से करेक्ट होकर अब इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

Gabriel India - Buy

CMP - 437

Target Price - 560/600

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर बाजार के भारी उतार-चढ़ाव में भी घबराता नहीं है, इसलिए इस शेयर में निवेशक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने 2023 में ऐलान किया था कि वो सनरूफ सेगमेंट में एंट्री कर रही है. मौजूदा समय में गाड़ियों के लिए सनरूफ बड़ा फीचर हो गया है. ये एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है. 

तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2023 में कंपनी ने 47 करोड़ रुपए और सितंबर 2024 में कंपनी ने 53 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी काफी पुरानी है. कंपनी की मार्केट कैप 6000 करोड़ रुपए है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 47 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 25 फीसदी बढ़ी है. जीरो डेट कंपनी है. मार्केट लीडर कंपनी है. सस्ते वैल्युएशन्स पर ये कंपनी का शेयर बढ़िया लगता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)