Railway Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (21 मई) को तेज उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए. बाजार में हलचल के बीच मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेलवे पीएसयू शेयरों में निवेश का बेहतर मौका है. रेलवे स्टॉक्स करेक्शन के बाद रफ्तार पकड़ने को तैयार हैं. एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए 2 Railway PSU स्टॉक चुने हैं. इनमें RITES और IRCON शामिल हैं.

RITES Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने मिडकैप Picks में राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) को चुना है. उन्होंने 9 से 12 महीने के नजरिये से रेलवे पीएसयू स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक नवरत्न कंपनी (Navratna Company) है. रेलवे स्टॉक में अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला है. उसके बाद 2-3 महीने से स्टॉक में रैली है. रेलवे स्टॉक चल चुका है. चुनाव के बाद इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. यह इंजीनियरिंग एंड ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी कंपनी है. यह रेलवे, हाइवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, पोर्ट, रोपवे, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग, इनलैंड वाटरवेज और रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में अलग-अलग सर्विस देती है. इसका निर्यात 55 अलग-अलग देशों में होता है.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU के आए नतीजे, Q4 में मुनाफा घटा, डिविडेंड का तोहफा

 

एक्सपर्ट ने 9 से 12 महीने के नजरिये से Railway PSU Stock राइट्स में निवेश की सलाह दी है. उसने शेयर का टारगेट 920 रुपये दिया है और स्टॉप लॉस 620 रखा है. 21 मई को शेयर 739.70 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से आगे शेयर में 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

 

IRCON Share Price Target

वहीं, मार्केट एक्सपर्ट हेमंत जानी ने शॉर्ट टर्म के लिए मिडकैप स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) में खरीदारी की सलाह दी है. 1 से 3 महीने के नजरिये से रेलवे पीएसयू स्टॉक में खरीदारी करें. एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट 325 रुपये प्रति शेयर दिया है. 21 मई को शेयर 289.70 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)