भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी करनी है और मार्केट से दमदार मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं. बता दें कि एक दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाजार ने शुरुआत तो गिरावट के साथ की लेकिन बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर रिकॉर्ड लेवल छुआ. 

इस शेयर में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए DB Corp को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये एक बेहतरीन कंपनी है और उन्होंने पहले भी इसे खरीदारी के लिए चुना था. पहले उन्होंने 97 के भाव पर खरीदारी के लिए इस शेयर को चुना था और अब ये शेयर 364 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पुरानी कंपनी है और बैकग्राउंड स्ट्रॉन्ग है. 

DB Corp - Buy

CMP - 364

Target Price - 410/430

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट के मुताबिक, स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी शानदार हैं. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है. कंपनी का मैनेजमेंट भी शानदार है. स्टॉक का पीई मल्टीपल 14 फीसदी है और 3.5 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 47 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 16-17 फीसदी है. कंपनी पर कर्ज काफी कम है. 

इस शेयर में क्यों करें खरीदारी

कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 72 फीसदी की है, जो काफी मजबूत है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 13 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि मार्केट में करेक्शन आता है तो इस शेयर को खरीद सकते हैं. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)