Stock To Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (19 जुलाई) को भारतीय शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड के साथ शुरुआत की. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया. बाजार के नए रिकॉर्ड हाई में भी निवेशकों के पास पैसा कमाने का मौका है. निवेशकों के पास पैसा कमाना है और वो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Datamatics को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक ने हाल ही में 795 के हाई लेवल का स्टॉक बनाया था और अब ये शेयर 633 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर को छठी बार खरीदारी के लिए दे रहे हैं. 

Datamatics - Buy

CMP - 633

Target Price - 690/730

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स काफी शानदार हैं और कंपनी ने तिमाही नतीजे भी बढ़िया पेश किए हैं. ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट हुआ है. ये कंपनी बिग डाटा एनालिटिक्स और एआई के क्षेत्र में काम कर रही है. ये कंपनी ऑटो सॉल्यूशन्स प्रोवाइड करती है. ये कंपनी 1970 से काम कर रही है.

कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. पिछले 3 साल प्रॉफिट की ग्रोथ 33 फीसदी है. कंपनी ने 58 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 78 फीसदी है और विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी भी ठीक-ठाक है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)