₹300 तक जाएगा ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 274% रिटर्न
Stock to Buy: कमजोर बाजार में एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं, जिसमें एक रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) भी है.
Stock to Buy: पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 845 अंक लुढ़क गया. वैश्विक स्तर पर राजनीतिक तनाव बढ़ने और अमेरिका में महंगाई दर अनुमान से अधिक होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. कमजोर बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं, जिसमें एक रेलवे स्टॉक (Railway Stock) भी है. बता दें कि पिछले एक साल में रेलवे स्टॉक ने निवेशकों को 274 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Ircon International में खरीदारी की सलाह
विकास सेठी के रेलवे पीएसयू IRCON International में खरीदारी की सलाह दी है. BJP Manifesto में भी रेलवे सेक्टर पर जोर दिया गया है. 3 नए बुलेट ट्रेन कॉरिडोर शुरू करने की योजना है. पूर्व, उत्तर और दक्षिण में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर शुरू करेंगे. सरकार का भी रेलवे पर फोकस है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह Railway PSU Stock है जो खासतौर पर रेलवे के लिए प्रोजेक्ट पर काम करती है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ ये मल्टीबैगर शेयर, वंदे भारत सप्लाई का मिला ठेका; सालभर में 130% दिया रिटर्न
कंपनी रेलवे ट्रैक्स, टनल, रेलवे ब्रिज, इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नलिंग और रेलवे स्टेशन भी डेवलप करती है. जिस तरह का फोकस सरकार का रेलवे के ऊपर है और जो भारतीय रेलवे की जो ग्रोथ इंजन है. कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत ही मजबूत है. एक्सपर्ट का कहना है कि वैल्युएशन के लिहाज से भी पीयर्स में ये स्टॉक सस्ता लगता है.
Ircon International Target Price
एक्सपर्ट ने 9 से 12 महीने के नजरिए से रेलवे पीएसयू स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने शेयर का टारगेट 300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 15 अप्रैल को शेयर 218.75 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 37 फीसदी की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में 14% से ज्यादा भागा ये शेयर, ₹118 के स्पेशल डिविडेंड से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock
टूटते बाजार में दौड़ लगाएंगे ये 3 बेहतरीन मिडकैप Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)