Stock to Buy: सुस्ती में भी पोर्टफोलियो चमकाएगा ये स्टॉक! 2 टारगेट के साथ एक्सपर्ट बुलिश, जरूर कर लें नोट
Stock to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में हल्की तेजी देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर किसी स्टॉक्स में पैसा बन सकता है, तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने उस स्टॉक में खरीदारी की राय दी है.
Stock to Buy: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की थी, हालांकि बाद में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की तेजी देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर किसी स्टॉक्स में पैसा बन सकता है, तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने उस स्टॉक में खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां खरीदारी की राय दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है.
किस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Uniparts India को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है. इस स्टॉक में दांव लगाकर दमदार रिटर्न कमाया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि बीते साल नवंबर महीने में कंपनी का आईपीओ आया था और 2 दिसंबर को ये आईपीओ लिस्ट हुआ था.
Dividend Stocks: रिजल्ट के साथ Tata Group की इन 2 कंपनियों ने जारी किया ₹17.5 तक डिविडेंड, जानें डीटेलकैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी हाई मार्जिन और लो वॉल्यूम पर काम करती है. कंपनी के नेट और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन काफी बढ़िया है. ये कंपनी एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री सेक्टर में काम करती है. ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. रिटर्न ऑन इक्विटी 27 फीसदी है. ये कंपनी 1.5 फीसदी के आसपास डिविडेंड यील्ड देती है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 34 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें: MSSC: आप भी खुलवाना चाहती हैं महिला सम्मान बचत पत्र खाता तो जानिए हर सवाल का जवाब, ताकि न रहे कोई कन्फ्यूजन
एक्सपर्ट ने बताया कि दिसंबर 2021 में कंपनी ने 44 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 56 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 18 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)