Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी के बीच कई ऐसे में शेयर हैं, जहां पैसा लगाकर दमदार मुनाफा कमाया जा सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा कमाने के लिए अगर किसी सॉलिड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और शॉर्ट टर्म के लिहाज से यहां दांव लगाने की सलाह दी है. 

संदीप जैन ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए TD Power को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक अच्छे भाव पर ट्रेड कर रहा है और स्टॉक स्प्लिट के बाद अब 144 के भाव पर है. एक्सपर्ट ने बताया कि पावर, इलेक्ट्रिकल्स और इंजीनियरिंग में एंसिलरी कंपनी अच्छा काम कर रही है.

ये कंपनी एसी जनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है. कंपनी ने बड़े जनरेटर करीब 100 देशों में एक्सपोर्ट किए हैं और इनकी संख्या 5000-6000 के करीब है. ये कंपनी 1999 से काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी की लिस्टिंग 2011 में हुई थी. कंपनी की ग्रोथ जबरदस्त है. इसके अलावा ये कंपनी पूरी तरह से डेट फ्री है.

TD Power - BUY

  • CMP - 142
  • Target Price - 150-160

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

24 के पीई मल्टीपल पर ये स्टॉक ट्रेड करता है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी का डिविडेंड पेआउट अच्छा है और वैल्युएशन्स सस्ते हैं. दिसंबर 2021 में कंपनी ने 9 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी का मुनाफा 20 करोड़ रुपए था. मार्केट में गिरावट के बाद भी इस स्टॉक ने अच्छा सपोर्ट बनाया हुआ है. 

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59 फीसदी के आसपास है. घरेलू और विदेशी निवेशकों ने हाल ही में अपनी शेयरहोल्डिंग बढ़ाई है. इस कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की शेयरहोल्डिंग 15 फीसदी है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)