जीरो डेट कंपनी का शेयर एक्सपर्ट ने चुना, Buy और Hold की दी सलाह, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty 50) इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे है और बैंक शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty 50) इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे है और बैंक शेयरों में बिकवाली की वजह से बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में बाजार से मुनाफा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए KSB Limited को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि आज की गिरावट में भी ये शेयर पॉजिटिव ट्रेंड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है.
KSB Limited - Buy
- CMP - 1962
- Target - 2150/2190
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी इंडस्ट्रियल और मल्टी स्टेज पंप बनाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की ऑर्डर बुक शानदार है और कोरोना के बाद से ये स्टॉक अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस शेयर को निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 17-18 फीसदी है. इसके अलावा पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 26 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में भी उछाल देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक जीरो डेट कंपनी है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से किए गए बजट के ऐलान के बाद से इस कंपनी को फायदा मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)