Stock to Buy: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टेलीकॉम-इक्विपमेंट कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) ने दूसरी तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किया है. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही (Q2 Results) में कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. Q2 में कंपनी ने 275.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 610% की ग्रोथ आई है. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks Stock) पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.

Tejas Networks: ₹1500 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने तेजस नेटवर्क्स पर खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगटे 1,300 रुपये और लॉन्ग-टर्म टारगेट प्राइस 1,500 रुपये प्रति शेयर रखा है. 18 अक्टूबर 2024 को शेयर 1189.65 पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 26 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न करीब 36 फीसदी और बीते एक साल में 35 फीसदी रहा है.

ये भी पढ़ें- Diwali 2024 Muhurat Trading: NSE ने किया मुहूर्त ट्रेडिंग का ऐलान, जानिए किस दिन, कितने बजे होगी ट्रेडिंग

ब्रोकरेज के मुताबिक, तेजस नेटवर्क्स ने हाई- स्पीड ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क्स के लिए BSNL के साथ ₹150 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस ऑर्डर से कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट मार्जिन में इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकता है.  स्टॉक ₹1,150-₹1,200 के रेंज में कॉन्सोलिडेट हो रहा है, जो बुलिश ब्रेकआउट की क्षमता दिखाता है. ₹1,150 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है, जो स्टॉक के लिए अपवर्ड मूवमेंट को सपोर्ट करेगा.

₹1,100-₹1,120 के बीच बुलिश ऑर्डर ब्लॉक है, जो डिप्स के लिए सपोर्ट का काम करेगा. ₹1,200 के लेवल पर फेयर वैल्यू गैप फिल होने की संभावना है, जो अपवर्ड मोमेंटम को सपोर्ट करेगा. Tejas Networks की स्ट्रॉन्ग रेवेन्यू ग्रोथ क्षमता और नए कॉन्ट्रैक्ट्स से स्टॉक में पॉजिटिव मूव की संभावना है. टेक्निकल को देखते हुए ₹1,200 का लेवल ब्रेक होने पर एंट्री लेना अच्छा होगा. नियर टर्म में स्टॉक ₹1,300-₹1,500 तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें- दिवाली तक मिलेगा बंपर रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock

Tejas Networks Q2 Results: घाटे से मुनाफा में आई कंपनी

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 275.18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 12.64 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. दूसरी तिमाही में आय 610 फीसदी बढ़कर 2811.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पिछले साल पहले समान तिमाही में आय 395.95 करोड़ रुपये थी.  

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)