Kalpataru Projects: साल 2025 का पहला हफ्ता शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा. सेंसेक्स 0.66% तो निफ्टी 0.80% बढ़ा. बाजार का आगे का आउटलुक भी बेहतर दिख रहा है. यह बाजार निवेशकों के लिए है जो क्वॉलिटी स्टॉक्स को आकर्षक वैल्युएशन पर खरीदने का मौका दे रहा है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (Kalpataru Projects International) पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को 25% तक रिटर्न मिल सकता है.

Kalpataru Projects Share Price Target 2025

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत के साथ खरीद की सलाह दी है. 1,590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 3 जनवरी 2025 को शेयर का भाव 1281.85 रुपये था. इस भाव से शेयर में आगे 25% का अपसाइड दिख सकता है.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के टॉप 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 38% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

ब्रोकरेज ने कहा कि उद्योग जगत में अनुकूल परिस्थितियां, रेवेन्यू ग्रोथ के लिए मजबूत ऑर्डर बुक, भौगोलिक उपस्थिति के साथ डाइवर्सिफाइड बिजनेस और नॉन-कोर एसेट्स के विनिवेश के माध्यम से कारोबार के पुनर्गठन से इसे सपोर्टमिला है. एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुातबिक, कंपनी को मजबूत ऑर्डर बुक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय T&D और B&F दोनों सेगमेंट्स में मिला है. इंटरनेशनल सब्सिडियरीज कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन, सरकार की सपोर्टिव पहल और अनुमानित मार्जिन ग्रोथ से फायदा होने की उम्मीद है.

मजबूत ऑर्डर बुक

ब्रोकरेज के मुताबिक, 30 सितंबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 60,631 करोड़ रुपये की है, जो 2-2.5 वर्षों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी प्रदान करती है. वित्त वर्ष 2025 के लिए अब तक ऑर्डर इनफ्लो 17,325 करोड़ रुपये है, जिसमें कंपनी 4,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में L1 है, जो कंपनी के 22,000-23,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के अनुरूप है. कंपनी को वित्त वर्ष 24-27 के दौरान रेवेन्यू में 18%, EBITDA में 20% और PAT में 33% की CAGR हासिल करने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- NFO: नए साल में खुला कमाई का मौका, ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए पूरी डीटेल

इसके अलावा, कंपनी की ऑर्डर बुक डाइवर्सिफाइड है, जिसमें पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (37%), बिल्डिंग और फैक्ट्रीज (22%), वाटर (17%) और अन्य सेगमेंट शामिल हैं, जिसमें वित्त वर्ष 2025 का 80-85% इनफ्लो हाई मार्जिन वाली परियोजनाओं से होने की उम्मीद है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, T&D पाइपलाइनों से वर्ष-दर-वर्ष 25% की ग्रोथ होगी और EBITDA  मार्जिन में 9% से अधिक का सुधार होगा. वहीं, कंपनी वर्किंग कैपिटल डेज में कमी, लो डेट और प्रमोटर की गिरवी राशि 32% से घटकर 24.6% होने के कारण KPIL अपनी वित्तीय स्थिति को भी मजबूत कर रही है.

ये भी पढ़ें- ₹2164 करोड़ का ऑर्डर बुक, डिफेंस कंपनी को मिला नया ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)