एक्सपर्ट ने चुना ऑटो सेक्टर का शेयर; ₹1630 का छुएगा लेवल, Tata Motors की भी 49% की हिस्सेदारी
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने बाजार में कमजोरी के बीच एक दमदार शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में बाजार से कमाई करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने बाजार में कमजोरी के बीच एक दमदार शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. बता दें कि बाजार से कमाई करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में पोर्टफोलियो में उनकी ओर से दिए गए शेयर को शामिल कर सकते हैं. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है, जिसको देखते हुए बाजार में पैसा लगाने में सतर्कता बरतनी जरूरी है.
संदीप जैन को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Automobile Corp Of Goa Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि अक्टूबर महीने में ऑटो नंबर्स अच्छे आ रहे हैं और ऑटो एंसिलरी कंपनियां भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहले इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
Automobile Corp Of Goa Ltd - Buy
- CMP - 1498
- Target Price - 1590/1630
- Duration - 6-9 महीने
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1980 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी टाटा मोटर्स का ही एक हिस्सा है. इस कंपनी में टाटा मोटर्स की 49 फीसदी की शेयरहोल्डिंग्स है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. पिछले 3 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 33 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 15 फीसदी के लगभग है. इसके अलावा कंपनी पर 43-44 करोड़ रुपए के आसपास का डेट है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.25 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है और पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)