कंस्ट्रक्शन सेक्टर का ये Stock पोर्टफोलियो में भरेगा मुनाफा; छुएगा ₹925 का लेवल
Stock to Buy: इस शेयर को एक्सपर्ट ने शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है. अगर आप भी रिटेल इन्वेस्टर के तौर पर खरीदारी करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. हालांकि बाद में निचले स्तरों से रिकवरी भी देखने को मिली. लेकिन बाजार में गिरावट का फायदा उठाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को एक्सपर्ट ने शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है. अगर आप भी रिटेल इन्वेस्टर के तौर पर खरीदारी करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने यहां दी खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ahluwalia contracts को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उनको ये सेक्टर काफी पसंद है. ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अब 821 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट लाइफ टाइम हाई पर है तो ऐसे में इस शेयर को खरीद सकते हैं.
Ahluwalia contracts - Buy
CMP - 835
Target Price - 925
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी कंस्ट्रक्शन सेक्टर की है और ये इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन का काम करती है. कंपनी कॉन्ट्रैक्ट्स का काम करती है. कंपनी ने बड़े-बड़े होटल और कॉरपोरेट हाउसेज को तैयार किया है. कंपनी ने बैलेंसशीट को लाइट किया है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग AA है, जो काफी अच्छी है. इसके अलावा कंपनी पर कर्ज काफी कम है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 43 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 15-16 फीसदी रही है. सितंबर 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 55 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.
कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 39 फीसदी है. इसके अलावा प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 55 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)