Stock to Buy: यूनियन बजट के पेश होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने भले ही लाल निशान के साथ शुरुआत की थी लेकिन बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. बजट (Budget 2024) से पहले बाजार में उठापटक का फायदा उठाना है और उतार-चढ़ाव में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने दांव लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

इस शेयर को एक्सपर्ट ने चुना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Agarwal Industrial Corporation को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने इस शेयर पर पहली बार खरीदारी की राय दी है और लंबे समय से इस शेयर पर नजर बनाए रखे थे. कंपनी ने हाल ही में कर्ज को कम किया है. 

Agarwal Industrial Corporation - Buy

CMP - 1139

Target Price - 1190

इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये काफी पुरानी कंपनी है और अपने सेगमेंट में लीडिंग है. ये कंपनी वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है. कंपनी के क्लाइंट्स पर नजर डालें तो IOCL, BPCL, HPCL जैसी कंपनी शामिल हैं. ये कंपनी 1995 से काम कर रही है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये स्टॉक 14 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 27 फीसदी है. पिछेल 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 54 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 37 फीसदी के आसपास रही है. प्रमोटर्स की अनुभव काफी ज्यादा है. 

इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी है. इसके अलावा घरेलू निवेशक और पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स भी हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. इन लेवल्स पर इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)