जीरो डेट कंपनी के इस शेयर में दम! छुएगा ₹210 का लेवल, RK Damani का है इन्वेस्टमेंट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कमजोर बाजार में भी पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
![जीरो डेट कंपनी के इस शेयर में दम! छुएगा ₹210 का लेवल, RK Damani का है इन्वेस्टमेंट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/02/26/171088-stock.png?im=FitAndFill=(1200,900))
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन यानी सोमवार (26 फरवरी) को शेयर बाजार में जमकर गिरावट देखने को मिली है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सोमवार को शेयर बाजार कमजोर खुला. कमजोर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कमजोर बाजार में भी पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. ये शेयर आने वाले दिनों में रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई करा सकता है.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये Stock
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Advani Hotels and Resorts (India) Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने ये शेयर पहली बार खरीदारी के लिए दिया है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी काफी शानदार है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का मार्केट कैप 750 करोड़ रुपए की है और यहां डेल्टा कॉर्प की भी हिस्सेदारी है.
Advani Hotels and Resorts - Buy
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
CMP - 172
Target Price - 210
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये इस कंपनी में राधाकृष्ण दमानी की भी हिस्सेदारी है. ऐसे में स्टॉक पर भरोसा बढ़ जाता है. कंपनी की क्रेडिट रेंटिंग्स ठीक हैं और ये एक जीरो डेट कंपनी है. होटल सेक्टर में जीरो डेट का होना बहुत बड़ी बात है. ये कंपनी 1987 से काम कर रही है. ये पहली कंपनी थी जिसके पास गोल्फ कोर्स था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी अच्छी खासी है. कंपनी का बैकग्राउंड काफी अच्छा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 29-30 के पीई मल्टीपल पर सस्ता लगता है क्योंकि अपने पीयर्स के मुकाबले कंपनी के स्टॉक का पीई मल्टीपल कम है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 51 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 37 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 12-13 फीसदी के आसपास है.
इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3 फीसदी है. दिसंबर 2022 के सामने दिसंबर 2023 की तिमाही बेहतरीन रही है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51 फीसदी है और डेल्टा कॉर्प की हिस्सेदारी 28 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:46 AM IST