Stock of the Tournament: क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. शुभारंभ मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंब के बीच है. क्रिकेट की ही तरह बाजार में भी जोरदार रोमांच बना हुआ है. ग्लोबल इकोनॉमी में उठापटक, कच्चे तेल में उछाल, ट्रेजरी मार्केट में मजबूती समेत ग्लोबल मार्केट में एक्शन है. इसके चलते भारतीय शेयर बाजार भी ऑलटाइम हाई से फिसल गया है. हालांकि, इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार और क्रिकेट के रोमांच में कमाई का भी मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए Stock of the Tournament दिया है.

स्टॉक ऑफ द टूर्नामेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Share India Securities को स्टॉक ऑफ द टूर्नामेंटचुना है. यह स्टॉक मार्केट ब्रोकरेज कंपनी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑप्शन ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ रहा है इसका फायदा इस तरह की कंपनी को होगा. बता दें कि ऑप्शन ट्रेडिंग के कारोबार में शेयर इंडिया सिक्योरिटीज की हिस्सेदारी 5% है.  इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग बढ़ने से इस कंपनी को फायदा होगा.

शेयर बनाएगा तगड़ा मुनाफा?

Share India Securities ALGO ट्रेडिंग/ रिटेल को प्लैटफॉर्म देने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी ने रिटेल के लिए uTrade ALGO लॉन्च किया है. हाल ही में कंपनी ने हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग कंपनी SilverLeaf कैपिटल सर्विसेज का अधिग्रहण किया है. खास बात यह है कि एनुअल रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि 23-25 हजार क्लाइंट्स हैं, जिसे बढ़ाकर 2 लाख तक पहुंचाने का टारगेट है.

दमदार है शेयर का फंडामेंटल

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि Share India Securities का पिछले 5 साल की आय की सालाना ग्रोथ 51% है. PAT CAGR 87% है. यानी 5 साल में 10 गुना से ज्यादा मुनाफा बढ़ा है. इस दौरान आय 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है. ROCE ग्रोथ 52% और ROE 45% है. 3 साल पहले कंपनी का EBITDA मार्जिन 29% था, इस समय मार्जिन 45% से ज्यादा है. यानी 50% मार्जिन सुधरा है.

स्टॉक लॉन्ग टर्म में देगा 45% रिटर्न

अनिल सिंघवी ने कहा कि नतीजों का सीजन भी शुरू होने वाला है. ऐसे में शेयर दमदार प्रदर्शन दिखा सकता है. इसलिए शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर अगले 6 हफ्तों के लिए करीब 1600 रुपए का है. अगर इनवेस्टमेंट के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 1800 से 2000 रुपए तक के टारगेट होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें