Stock Of The Series: शेयर बाजार में मई सीरीज़ शुरू हो चुकी है. बाजार में मई सीरीज़ की शुरुआत भले ही मजबूत हुई लेकिन बाद में बाजार में करेक्शन देखने को मिला. मई सीरीज़ की शुरुआत होते ही मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इन स्टॉक्स को रिटेल इन्वेस्टर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीद सकते हैं. 5 मार्केट एक्सपर्ट ने 7 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इस लिस्ट में ITC, Aditya Birla Fashion, BEL, Chambal Fert, IDFC First Bank समेत कई स्टॉक्स शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल के फेवरेट स्टॉक

ITC - Buy

Target Price - 452

Stop Loss - 429

Aditya Birla Fashion - Buy

Target Price - 300

Stop Loss - 230

2. सिद्धार्थ सेडानी की पसंद

BEL - Buy

Target Price - 250

Stop Loss - NA

3. सच्चितानंद उत्तेकर की राय 

IDFC First Bank - Buy

Target Price - 92/105

Stop Loss - 80

Chambal Fert

Target Price - 440

Stop Loss - 398

4. कुणाल सरावगी की राय

MCX - Buy

Target Price - 4300/4400

Stop Loss - 4065

5. सुमीत बगड़िया की राय

Eicher Motors - Buy

Target Price - 4725/4750

Stop Loss - 4530

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)