Intraday में होगी मोटी कमाई! 4 मार्केट एक्सपर्ट ने चुने 9 सॉलिड स्टॉक्स, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock of The Day: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ पैनल में कई मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए स्टॉक्स को चुना है. 4 मार्केट एक्सपर्ट ने 9 स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है.
Stock of The Day: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स को चुना है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए और खासतौर पर इंट्राडे में कमाई के लिए ये मार्केट एक्सपर्ट अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय देते हैं. बता दें कि ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ पैनल में कई मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए स्टॉक्स को चुना है. 4 मार्केट एक्सपर्ट ने 9 स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. ये स्टॉक्स इंट्राडे में दमदार कमाई करा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने ये शेयर सिर्फ इंट्राडे यानी कि पिक ऑफ द डे के तौर पर चुने हैं.
इंट्राडे में इन शेयरों में करें खरीदारी
1. विकास सेठी की पसंद
Godrej Properties - Buy
Target Price - 2730
Stop Loss - 2620
MOIL Ltd - Buy
Target Price - 430
Stop Loss - 406
2. राकेश बंसल की राय
MOIL Ltd
Target Price - 442
Stop Loss - 395
PVR INOX Fut - Sell
Target Price - 1316
Stop Loss - 1390
L&T Fut - Sell
Target Price - 3515
Stop Loss - 3640
3. विश्वेश चौहान की राय
IOC Fut - Sell
Target - 162/160
Stop Loss - 173
M&M - Buy
Target - 2200/2250
Stop Loss - 2110
4. सुदीप शाह के दमदार स्टॉक्स
NHPC - Buy
Target - 102
Stop Loss - 93
LIC HSG Fin - Buy
Target - 710
Stop Loss - 658
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)