Block Deal के बाद इस शेयर में करीब 9% की तेजी; अनिल सिंघवी बोले- लॉन्ग टर्म के लिए जरूर खरीद लें
Stock of the Day By Anil Singhvi: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि वो इस शेयर का लेवल नहीं दे रहे हैं. निवेशक चाहें तो इसे कैश या वायदा बाजार कहीं से भी खरीद सकते हैं. अनिल सिंघवी ने हालांकि खरीदारी की सलाह जरूर दी है.
Stock of the Day By Anil Singhvi: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार हरे निशान के साथ ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई के पास ट्रेड कर रहा है. ऐसे में बाजार से मुनाफा कमाने के लिए मार्केट गुरु Anil Singhvi ने एक शेयर को चुना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि वो इस शेयर का लेवल नहीं दे रहे हैं. निवेशक चाहें तो इसे कैश या वायदा बाजार कहीं से भी खरीद सकते हैं. अनिल सिंघवी ने हालांकि खरीदारी की सलाह जरूर दी है.
Shriram Finance Fut को चुना
अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस भाव पर ब्लॉक डील हो रही है, उसी भाव पर इस शेयर को खरीदना है. बात करें स्टॉप लॉस की ब्लॉक डील के भाव से 1 फीसदी नीचे का Stop Loss लगाएं और 3-5 फीसदी के अपसाइ़ड के लिए खरीदारी करें. टारगेट प्राइस ब्लॉक डील के भाव से 3-5 फीसदी ज्यादा का लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर को लेना जरूर है.
ये भी पढ़ें: योग दिवस पर मजबूत बनाएं पोर्टफोलियो, ये 5 शेयर लॉन्ग टर्म में कराएंगे कमाई; देखें TGT
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
ब्लॉक डील के जरिए 3.2 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. ब्लॉक डील के बाद ही शेयर में 10 फीसदी की अपर सर्किट लगा. लेकिन 9.56 बजे ये शेयर 1,690.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अनिल सिंघवी ने राय दी कि इस शेयर को ब्लॉक डील के भाव के आसपास खरीदें.
लॉन्ग टर्म के लिहाज से लगाएं दांव
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर में 10-20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को बस इस बात का फैसला करना है कि किस लेवल पर इस शेयर में खरीदारी करनी है. शेयर में खरीदारी करनी ही है लेकिन खरीदारी का लेवल जरूर देखना है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें