Stock of the Day: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में बिकवाली के बीच कई बार खरीदारी करने का बढ़िया मौका मिल जाता है. बिकवाली या लाल निशान में होने की वजह से कई बार शेयरों में करेक्शन देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कुछ शेयर डिस्काउंट के भाव में मिलते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय में एक शेयर पर दांव लगा सकते हैं. शेयर का नाम है Mankind Pharma. इस शेयर पर अनिल सिंघवी (anil singhvi) ने पैसा लगाने की सलाह दी है. यहां शेयर के लिए Stop Loss और Target Price जरूर लीजिए. 

Mankind Pharma में क्यों करें खरीदारी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए Mankind Pharma को चुना है और इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अब फार्मा सेक्टर पर धीरे-धीरे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब फार्मा सेक्टर में खरीदारी करने का मौका आ रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये शेयर उनका हाल ही में फेवरेट स्टॉक बना है. 

Shriram Finance, HDFC Life, TCS, Wipro समेत इन शेयरों में खरीदें या बेचें? जानें ग्‍लोबल ब्रोकरेज की स्‍ट्रैटजी 

Mankind Pharma में क्यों करें खरीदारी?

अनिल सिंघवी ने कहा कि कच्चे माल की कीमत कम होने की वजह से इस कंपनी को भी इसका फायदा मिलता है. इसके अलावा ये कंपनी नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि जब कंपनी का IPO आया था तो उस समय भी इस कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी गई थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें