Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. ऐसे में 5 शेयरों को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्टॉक ऑफ द डे पिक किया है. उन्होंने 2 शेयर वायदा और 3 शेयर कैश मार्केट से चुने हैं. नतीजों वाले शेयर आज कारोबारी सत्र में कितना एक्शन दिखा सकते हैं. इस पर मार्केट गुरु ने एनलिसिस किया है.

DLF में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से DLF Fut में खरीदरी की राय दी है. शेयर पर 550 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर 565, 571 और  576 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के नतीजे बेहद दमदार हैं. 370 करोड़ रुपए के डिविडेंड पेमेंट के बाद भी फ्री कैश पॉजिटिव में है. नए लॉन्च नहीं होने के बावजूद प्री-सेल्स 9% उछला है.

ऑटो स्टॉक में बनेगा मुनाफा

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से TVS Motors Fut को पिक किया. उन्होंने कहा कि शेयर को 1590 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 1617, 1630 और 1648 रुपए का लेवल टच करेगा. कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दूसरी तिमाही में जबरदस्त रहा. कामकाजी मुनाफा हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया है. खास बात यह है कि मैनेजमेंट ने EBITDA में सुधार का गाइडेंस दिया है. नतीजों के बाद सभी ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट को बढ़ाया है. 

दमदार नतीजों का दिखेगा असर

मार्केट गुरु ने कहा कि दमदार नतीजों के बूते Manglore Chemicals का शेयर तगड़ा एक्शन दिखाएगा. शेयर को 101 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 106, 108 और  110 रुपए का अपसाइड टारगेट है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में सभी पैरामीटर पर दमदार नतीजे जारी किए हैं.

मार्केट गुरु के पसंदीदा शेयर

उन्होंने कहा कि Blue Star में खरीदारी की सलाह है. शेयर को 862 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 880, 888 और 898 रुपए का लेवल टच करेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल परफॉर्मेंस काफी दमदार रही. कंपनी ने 44% की उछाल के साथ 6000 करोड़ रुपए का ऑर्डरबुक बरकरार रखा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि Spandana Sphoorty में खरीदारी करें. कंपनी के नतीजे सभी पैरामीटर पर बेहद दमदार रहे. शेयर को 900 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 925, 933, 940 रुपए का अपसाइड टारगेट है.