पेट्रोल-डीजल के भाव घटने का इस शेयर पर दिखेगा असर, अनिल सिंघवी ने कहा - बिकवाली करें, ₹475 तक फिसलेगा प्राइस
Stock Of The Day:अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर अगर बड़े गैप डाउन के साथ खुले तब शॉर्ट ना करें. कल की बढ़त को ध्यान में रखें तो अगर शेयर ज्यादा टूट जाए तब निचले स्तर पर शेयर को खरीदने की सलाह है.
Stock Of The Day: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के मौजूदा भाव में कटौती का ऐलान किया है. इसके तहत फ्यूल प्राइस में 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई. नई दरें 15 मार्च की सुबह से लागू हो गई हैं. इस ऐलान से शेयर बाजार में लिस्ट सरकारी ऑयल मार्केट कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड यानी HPCL के शेयर पर देखने तो मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इंट्राडे में शेयर का भाव गिर सकता है. इसलिए शेयर में बिकवाली की स्ट्रैटेजी है.
PSU स्टॉक में करें बिकवाली
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि HPCL Fut में बिकवाली की राय है. शेयर पर 510 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर बेचने की सलाह है. शेयर नीचे में 483 और 475 रुपए के स्तर तक फिसल सकता है. बता दें कि शेयर गुरुवार को 502.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई कटौती का असर देखने को मिलेगा.
गैप-डाउन में बिकवाली से बचें
अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर अगर बड़े गैप डाउन के साथ खुले तब शॉर्ट ना करें. कल की बढ़त को ध्यान में रखें तो अगर शेयर ज्यादा टूट जाए तब निचले स्तर पर शेयर को खरीदने की सलाह है.