Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुने ये 2 स्टॉक्स, कहा - नतीजे अनुमान से कमजोर; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन नरमी देखने को मिल रही है. बाजार की नरमी में चुनिंदा शेयर नतीजों के चलते फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से ऐसे ही 2 शेयरों को पिक किए हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन नरमी देखने को मिल रही है. बाजार की नरमी में चुनिंदा शेयर नतीजों के चलते फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से ऐसे ही 2 शेयरों को पिक किए हैं. इन शेयरों में गुजरात गैस और मेट्रोपॉलिस के शेयर शामिल हैं. मार्केट गुरु ने इंट्राडे में इन शेयरों में बिकवाली की राय दी है. साथ ही टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिया है.
वायदा बाजार का ये शेयर बेचें
अनिल सिंघवी ने कहा कि Gujarat Gas Fut में बिकवाली की राय है. शेयर पर 479 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 461, 458 और 451 रुपए के टारगेट के लिए बेचें. शेयर कल 467.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन बेहद खराब हैं.
सब्सिडियरी कंपनी में निवेश निगेटिव खबर
उन्होंने कहा कि सेलिंग प्राइस कम होने से आय अनुमान से कम रही. इसके अलावा सब्सिडियरी कंपनी GSPC LNG 8% हिस्सेदारी के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. यह खबर कंपनी के लिए निगेटिव है. इसका असर आज शेयर पर भी देखने को मिल सकता है.
कमजोर नतीजों से टूटेगा शेयर
मार्केट गुरु ने वायदा बाजार में Metropolis FUT पर बिकवाली की राय है. इसे 1400 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1350, 1340 और 1326 रुपए के टारगेट के लिए बेचें. अनिल सिंघवी ने कहा कि जून तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. हालांकि, मैनेजमेंट का आउटलुक कमजोर नहीं है. लेकिन बाजार को इस पर भरोसा कम है. जून तिमाही में मुनाफा 19 फीसदी घटा है. अगर शेयर ज्यादा गैपडाउन से खुले तो ट्रेडर्स इसे अवॉइड कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें