मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्टॉक पिक्स, इंट्राडे में ये 1 शेयर खरीदें और इन 3 को बेचें; जानें टारगेट-स्टॉपल़ॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने उतार-चढ़ाव वाले बाजार के 4 शेयरों को पिक किया है, जिनमें से 1 में खरीदारी और 3 में बिकवाली की राय दी है. इन शेयरों में AU SFB, Piramal Pharma, M&M Finance और City Union Bank के शेयर शामिल हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन की संभावना है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. इसमें नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने उतार-चढ़ाव वाले बाजार के 4 शेयरों को पिक किया है, जिनमें से 1 में खरीदारी और 3 में बिकवाली की राय दी है. इन शेयरों में AU SFB, Piramal Pharma, M&M Finance और City Union Bank के शेयर शामिल हैं. इनके लिए सितंबर तिमाही के नतीजे अहम ट्रिगर्स हैं.
फार्मा स्टॉक में कमाई का मौका!
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से Piramal Pharma का शेयर पिक किया है. शेयर पर खरीदारी की राय है. इसे 90 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. उन्होंने कहा शेयर इंट्राडे में 96, 98 और 100 रुपए का अपसाइड लेवल टच करेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि सितंबर तिमाही में नतीजे सभी पैरामीटर पर दमदार हैं. जेनरिक API कारोबार के लिए मांड में सुधार देखने को मिल रहा. पहली छमाही में ऑर्डरबुक में 40% की उछाल दर्ज की गई है.
9 तिमाहियों में सबसे खराब NIMs के आंकड़े
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में M&M Finance fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 282 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की सलाह है. उन्होंने कहा कि शेयर नीचे में 272, 267, 263 रुपए के स्तर तक फिसल सकता है. क्योंकि दूसरी तिमाही के नतीजे सभी पैरामीटर पर खराब रहे हैं. नेट इंटरेस्ट मार्जिंन यानी NIMs 9 तिमाहियों के निचले स्तर पर आ गया है.
₹150 से सस्ते शेयर में बिकवाली की राय
वायदा बाजार में City Union Bank Fut में भी बिकवाली की राय दी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को 136 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे में 132, 130 और 128 रुपए का लेवल टच कर सकता है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने सितंबर तिमाही में बेहद खराब नतीजे जारी किए हैं. साथ ही बिजनेस मोमेंटम भी कमजोर है.
अनुमान से कमजोर नतीजों का दिखेगा असर
मार्केट गुरु ने खराब नतीजों के चलते AU Small Finance Bank Fut में भी बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 703 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर 680, 674, 665 रुपए का निचला स्तर छू सकता है. क्योंकि नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. एसेट क्वालिटी भी बेहद कमजोर हैं. NIM में भी गिरावट देखने को मिली.