Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की इस हलचल में निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी का मूव आज RIL और Adani ग्रुप के शेयर तय करेंगे. उन्होंने बाजार में खरीदारी के लिए आज ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर को पिक किया है. 

Zomato में खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Zomato को 90 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए टारगेट 93.50, 95 और 97 रुपए दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्रति ऑर्डर प्लैटफॉर्म फीस चार्ज करना शुरू कर दी है. यानी कंपनी के प्लैटफॉर्म पर ऑर्डर करने पर 2-3 रुपए तक का चार्ज वसूलेगी. यह सभी प्रोडक्ट्स और सभी शहरों के लिए है. यह कंपनी के लिए प्रॉफिट के लिहाज से बड़ी चीज होगी. 

इस एक्शन का मिलेगा फायदा

जोमैटो के इस एक्शन से मुनाफा कमाने का टारगेट जल्द पूरा हो जाएगा. इसी को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्नग स्टैनली ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 115 रुपए का टारगेट दिया है. 

पोर्टफोलियो में है तो HOLD करें

ऐसे में शेयर 100 के आसपास पहुंचने की ओर बढ़ सकता है. शेयर नतीजों के बाद 100 रुपए के आसपास तक पहुंचा था. उसके बाद 10 फीसदी तक फिसल चुका है. मार्केट गुरु ने कहा कि जोमैटा का शेयर अगर पोर्टफोलियो में है, तो HOLD करें.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें