Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट आज निगेटिव हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) निगेटिव हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) पॉजिटिव हैं. सेंटीमेंट्स  निगेटिव है. हालांकि ट्रेंड पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 30 सितंबर 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...

कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल: निगेटिव

FII: निगेटिव

DII: पॉजिटिव

F&O: न्यूट्रल

सेंटीमेंट: निगेटिव

ट्रेंड: पॉजिटिव

अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 30 सितंबर 2022 के लिए स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए 16650-16725 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 16525-16625 खरीदारी का मजबूत जोन

निफ्टी के लिए 16850-16950 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 16975-17025 प्रॉफिट बुकिंग का जोन

बैंक निफ्टी के लिए 37225-37425 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 37050-37150 खरीदारी का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए 37950-38050 ऊपरी जोन, इसके ऊपर  38175-38350 मुनाफावसूली का जोन

निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 16775, 16725, 16650, 16625, 16575, 16525

निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 16850, 16925, 16975, 17000, 17025, 17100

बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 37550, 37425, 37375, 37225, 37150, 37050

बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 37750, 37950, 38050, 38175, 38350, 38475, 38600

FIIs Index Long near lowest level at 13% Vs 28%, short covering expected

PCR at 1.02 Vs 0.73

BankNifty PCR near oversold levels at 0.68 Vs 0.54

India VIX down by 4% at 21.30

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 16700 और क्लोजिंग  SL 16800

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 37500

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17050

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 38000 और क्लोजिंग SL 38375

नई पोजीशन-

निफ्टी खरीदें 16625-16725 की रेंज में खरीदें

SL 16500 Tgt 16775, 16825, 16850, 16925, 16975, 17000, 17025

एग्रेसिव ट्रेडर्स निफ्टी 16950-17025 की रेंज में बेचें-

Strict SL 17100 Tgt 16850, 16825, 16775, 16725, 16650, 16625

नई पोजीशन-

बैंक निफ्टी 37150-37425 की रेंज में खरीदें-

SL 37000 Tgt 37525, 37650, 37750, 37950, 38050, 38175, 38275, 38350

एग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 38175-38350 की रेंज में बेचें-

SL 38500 Tgt 38050, 37950, 37750, 37650, 37550, 37425, 37325