Paytm: ग्रोथ प्लान के साथ आगे बढ़ेगा स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें टारगेट
Paytm Share Price: एनालिस्ट बैठक में Paytm के मैनेजमेंट ने पेमेंट मार्जिन पॉजिटिव रहने की जताई उम्मीद है, भारत में पेमेंट बिजनेस पर मजबूत ग्रोथ का भरोसा कायम है. भारत में 10 करोड़ मर्चेंट, 50 करोड़ पेमेंट ग्राहक हैं.
Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) के शेयर में आज 8% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. बीते एक महीने में स्टॉक में 20% की गिरावट आई थी. गुरुवार को Paytm की एनालिस्ट मीट के बाद स्टॉक में उछाल आया है. कंपनी ने कल सारे ग्लोबल फंड हाउस, ब्रोकरेज हाउस से मीटिंग की थी. एनालिस्ट मीट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Paytm पर बुलिश हैं और इसमें आगे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
एनालिस्ट बैठक में मैनेजमेंट
मुनाफे में आना और हाई कैश बर्न कंपनी की बड़ी दिक्कत है. एनालिस्ट बैठक में Paytm के मैनेजमेंट ने पेमेंट मार्जिन पॉजिटिव रहने की जताई उम्मीद है, भारत में पेमेंट बिजनेस पर मजबूत ग्रोथ का भरोसा कायम है. भारत में 10 करोड़ मर्चेंट, 50 करोड़ पेमेंट ग्राहक हैं.
ये भी पढ़ें- LIC ने करोड़ों पॉलिसीधारकों को दिया तोहफा! शुरू की WhatsApp सर्विस, मिलेगी ये सुविधा
ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट की अहम कमेंट्री
कंपनी एफिशियंसी और मुनाफा बढ़ाने पर खास फोकस है. Paytm ने अपने बिजनेस मॉडल, रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने की क्षमता और कस्टमर बेस को मोनेटाइज करने से जुड़ी चिंताओं को दूर किया. फ्री कैश फ्लो जेनरेशन में सुधार पर फोकस बना हुआ है.
मैनेजमेंट ने कहा है कि 12-18 महीने में फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव होने की उम्मीद है. पेमेंट मार्जिन को लेकर कोई जोखिम नहीं है. नेट पेमेंट मार्जिन स्थिर रहेंगे. UPI ब्लेंडेड मार्जिन 5-7 bps पर स्थिर रहेंगे. यूपीआई की ग्रोथ से मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा.
क्या है Paytm पर ब्रोकरेज की राय?
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने Paytm में खरीदारी की सलाह दी है. सीएलएसए ने स्टॉक में 650 रुपये का टारगेट दिया है जबकि मॉर्गन स्टैनली ने 695 रुपये का टारगेट रखा है. 2 दिसंबर 2022 के शेयर 5390.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 29% तक ग्रोथ आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Bharat Bond ETF: निवेश के लिए खुली भारत बॉन्ड ETF की चौथी किस्त, 8 दिसंबर तक पैसा लगाने मौका, जानिए सबकुछ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें