Stock in News: ग्लोबल मार्केट से स्थिर संकेत हैं. इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखेगा. शेयर बाजार की कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने का सिलसिला जारी हैं. आज के कारोबार में Hindalco Industries, Eicher Motors समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे. आईपीओ मार्केट में कैसा एक्शन रहे और आज किन कंपनियों के नतीजे आए. खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन. आइए जानते हैं डीटेल में.

ये स्टॉक्स रहेंगे फोकस में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Coal India: कंपनी के नतीजे मजबूत रहे. कंपनी की आय में 3 फीसदी बढ़त आई. मार्जिन में भी उछाल आया, मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 9069 करोड़ रुपये हो गया.

SAIL: सेल के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. कंपनी की आय में 7 फीसदी गिरा, कामकाजी मुनाफा में 3 फीसदी बढ़ोतरी आई. मार्जिन भी अनुमान से कम रही. 

Tilaknagar Ind: कंपनी की आय में 24 फीसदी का ग्रोथ आया है. कामकाजी मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा. मार्जिन में भी इम्प्रूवमेंट दिखा है. मुनाफे में 42 फीसदी की गिरावट आई. 

Galazy Surfactants: नतीजे काफी कमजोर आए. आय 13.3 फीसदी गिरी जबकि कामकाजी मुनाफा 27 फीसदी घटा. मार्जिन में 200 बीपीएस की कमजोरी रही.

GR Infra- कमजोर नतीजे आए. कंपनी की आय में 3 फीसदी गिरावट, मुनाफा 15 फीसदी घटा.

किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?       

Hindalco, Eicher Motors, Bosch, BHEL, IRCTC, Deepak Nitrite, Info Edge, Nalco.

खबरों वाले शेयर

Interglobe Aviation- गंगवाल परिवार की हिस्सेदारी पर लॉक इन खत्म होगा.

IB Hsg Fin- राइट्स इश्यू बंद होगा, इश्यू प्राइस 150 रुपये प्रति शेयर

NMDC- MSCI इंडेक्स में बदलावों का ऐलान

Paytm- Paytm Payments Bank पर फैसले की समीक्षा नहीं

 

 

IPO Market में कैसा है एक्शन? 

Entero Healthcare IPO- 

दूसरे दिन तक 19 फीसदी भरा, आज बंद होगा इश्यू

प्राइस बैंड- 1195-1258 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज- 11 शेयर