Sterling and Wilson Share Outlook: ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. दमदार रिजल्ट के कारण 2 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक के आउटलुक पर सुपर बुलिश है और BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. पिछले 1 साल में ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. फिलहाल यह शेयर 612 रुपए पर है.

Sterling and Wilson का आउटलुक शानदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्य बिड़ला कैपिटल स्टॉक एंड सिक्योरिटीज ने Sterling and Wilson के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. इसने कहा कि रेवेन्यू विजिबिलिटी दमदार है. सितंबर 2024 के आधार पर अन-एग्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 10549 करोड़ रुपए का है जिसके लिए ऐवरेज एग्जीक्यूशन पीरियड 12-18 महीनों का है. ग्रॉस मार्जिन 10%-11% पर बने रहने की उम्मीद है. FY25 के लिए 8000 करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा गया है. FY24 में यह 3035 करोड़ रुपए था. FY25 में 8000 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिसमें अब तक 4200 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं.

ग्रीन एनर्जी को लेकर सेक्टोरल टेलविंड का फायदा

ओवरऑल ग्रीन एनर्जी सेक्टर के लिए टेलविंड है. सरकार ने 2030 तक 500 GW क्लीन एनर्जी का लक्ष्य रखा है. इसमें 300 GW सोलर से आएगा.  डोमेस्टिक सोलर EPC मार्केट FY23 में 26 गीगावाट थी जो FY24 में 35 गीगावाट पर पहुंच गई है. ऐसे में इस कंपनी समेत ओवरऑल सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव है. बता दें कि यह सोलर EPC सेगमेंट में दुनिया की लीडर कंपनियों में एक है. यह सोलर प्रोजेक्ट्स को लेकर डिजाइन, एग्जीक्यूशन, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस जैसे सर्विसेज देती है. इस कंपनी ने रिलायंस की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड के पास 40% हिस्सेदारी है. 

Sterling and Wilson Share Price Target

21 मई को स्टॉक ने 828 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 14 अक्टूबर को यह शेयर 555 रुपए पर था जो अपने टॉप से 33% निचले स्तर पर था. ऐसे में वैल्युएशन भी काफी अट्रैक्टिव है. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने Sterling and Wilson के शेयर में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 810 रुपए का पहला बड़ा टारगेट दिया है. दो दिनों से लगातार शेयर में 5% का अपर सर्किट लग रहा है. ऐसे में किसी तरह की डिप आने पर फ्रेश पोजिशन लिया जा सकता है. इस स्टॉक ने एक महीने में -15% का निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)