Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. प्रमुख इंडेक्स में सुस्ती है. बाजार की सुस्ती में नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक शेयर वायदा बाजार से SRF को पिक किया है. उन्होंने शेयर पर खराब नतीजों के चलते बिकवाली की राय दी है.

बिकवाली के लिए तगड़ा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने SRF Fut के शेयर पर बिकवाली की राय दी है. इसके लिए 2200 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. साथ ही शेयर पर 2105, 2060 और 2025 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 2144.20 रुपए के भाव पर कल बंद हुआ था. मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में SRF का प्रदर्शन सभी पैरामीटर पर कमजोर रहे हैं. नतीजे उम्मीद से कम रहे. 

कमजोर नतीजे, गाइडेंस

SRF के मैनेजमेंट ने गाइडेंस भी कमजोर दिए हैं. मैनेजमेंट का कहना है कि अलगे 6 महीने के लिए इन्वेंट्री का दबाव बना रहेगा. यानी कंपनी के नतीजे अच्छे आने के लिए चौथी तिमाही तक का इंतजार करना पड़ सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि  इन्वेंट्री का दबाव बने रहने की बड़ी वजह ग्लोबल माहौल खासकर चीन है. इसके अलावा आज दोपहर 3 बजे कंपनी की कॉनकॉल है, जिस पर नजर रहेगी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें