नतीजों के बाद इन 2 स्टॉक्स में अनिल सिंघवी ने दी SELL की सलाह, BUY के लिए फार्मा शेयर को चुना; जानें SL, टारगेट्स
Anil Singhvi Q3 Results Review: Q3FY24 के नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने SRF Futures और L&T Futures में बिकवाली की राय दी है. जबकि Dr Reddy’s Futures में उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi Q3 Results Review: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. Q3 नतीजों के बाद कुछ शेयर खरीदारी के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ स्टॉक्स में बिकवाली की स्ट्रैटजी रखने का सेंटीमेंट है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने SRF Futures और L&T Futures में बिकवाली की राय दी है. जबकि Dr Reddy’s Futures में उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है.
कहां करें बिकवाली
SRF Futures
SRF ने मंगलवार (30 जनवरी) को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि SRF Futures में 2266 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 2220, 2190 और 2166 रुपये का दिया है. मार्केट गुरु का कहना है कि नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. केमिकल बिजनेस ने फिर निराश किया है. चौथी तिमाही में सुधार की उम्मीद है. उनहोंने कहा कि अगर बड़े गैप के साथ शुरुआत होती है तो शॉर्ट न करे. बड़ी गिरावट पर खरीदारी की सलाह है.
L&T Futures
L&T ने मंगलवार (30 जनवरी) को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि L&T Future में 3700 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 3625, 3590 रुपये का दिया है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू मजबूत रहा है लेकिन मुनाफा अनुमान से कम है. इंटरनेशनल बिजनेस दमदार है लेकिन घरेलू कारोबार में कमजोरी देखने का मिली है.
कहां करें खरीदारी
Dr Reddy’s Futures
Dr Reddy’s ने मंगलवार (30 जनवरी) को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Dr Reddy’s Futures में 5850 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 5925, 5975 और 6050 रुपये का दिया है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के अमेरिकी बिजनेस की परफॉर्मेंस दमदार रही है. घरेलू बिजनेस भी बेहतर कर रहा है.