मार्केट की उथल-पुथल के बीच अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बनाए रखना बड़ा चैलेंज है. यह ट्रैक करना कि कौन से शेयर उतार-चढ़ाव के बीच मुनाफा देंगे और कौन डुबो देंगे, पेचीदा हो सकता है. ऐसी ही सिचुएशन में काम आती है एक्सपर्ट्स की राय. अपनी ट्रेडिंग हैबिट और एक्सपर्ट्स की पसंद के हिसाब से आप यह तय कर सकते हैं कि निवेश के लिए आपको कहां बेहतर प्रॉस्पेक्ट दिख रहा है. इसीलिए मिडकैप सेक्टर में कौन से शेयर बुलिश हैं और कहां मिलेगा मुनाफा, ये जानने के लिए मार्केट गुरु और Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बात की दो मार्केट एक्सपर्ट्स से, जो आपको बताएंगे छह स्पेशल मिडकैप शेयर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने इन तीन बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है.

Long Term- Liberty Shoes

लिबर्टी शूज़ अभी 335 रुपये के आसपास है और इसका चार्ज सेटअप काफी इंट्रस्टिंग दिख रहा है. यह बाजार की वॉलेटिलिटी के बावजूद पिछले कई दिनों से ऊपर ही बना हुआ है. यह लाइफटाइम हाई के आसपास है. इसका क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस 270 रुपये लगाएं. टारगेट प्राइस 6-8 महीने में 440-525 रखा है, लेकिन ओवरऑल प्राइस 800 रुपये तक है.

Short Term- Transport Corp of India

इसमें शॉर्टटर्म में अच्छे ब्रेकआउट की उम्मीद है. ये कर्जमुक्त कंपनी है. रिस्क रिवॉर्ड काफी पॉजिटिव है. क्लोजिंग बेसिस पर 760 रुपये तक स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. शॉर्ट टर्म में टारगेट प्राइस 850-860 रुपये तक जा सकता है.

Positional Term- Titagarh Wagons

टीटागढ़ वैगन्स 152 रुपये के आसपास है. टेक्निकल चार्ट काफी अच्छा है. रिस्क रिवॉर्ड काफी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं. क्लोजिंग बेसिस पर 130 रुपये तक स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. टारगेट प्राइस 200 रुपये बजट तक देखा जा सकता है.

2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने ये 3 मिडकैप स्टॉक चुने हैं.

Long Term- TTK Prestige

देश की बड़ी किचेनवेयर कंपनी प्रेस्टीज का बड़ा मार्केट शेयर है. फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है. शेयर 994 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 1130-1170 का टारगेट प्राइस दिया है.

Positional Term- Mahindra CIE

कंपनी के शेयर अभी 286 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह आउटपरफॉर्मर रहा है, रडार पर भी है. टारगेट प्राइस 320-330 तक लगाएं और स्टॉपलॉस 259 रुपये पर रह सकता है.

Short Term- Railtel India

ये रेलवे के लिए टेलीकम्युनिकेशन सर्विस देती है. इसका शेयर 107 रुपये के आसपास बना हुआ है. इसका टारगेट प्राइस 115-120 रुपये के टारगेट पर दिया है.