Midcap Stocks: मिडकैप स्टॉक्स में दिख रही है अच्छी तेजी, इन 6 शेयरों में निवेश से होगा पक्का मुनाफा!
टेलीकॉम और ऑप्टिक फाइबर के फील्ड में आने वाले महीनों में बड़े स्तर पर काम होने वाला है और इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर अच्छा पोटेंशियल रखते हैं. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स पर ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें निवेश बढ़िया फैसला हो सकता है.
Special Midcap Stocks: बाजार में इधर बीच मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी दिखी है. बीते ट्रेडिंग सेशन में मिडकैप स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया था. एक्सपर्ट्स स्टॉक की नजर ऐसे छह मिडकैप शेयरों पर है, जहां निवेश आपको बढ़िया मुनाफा दिला सकता है. टेलीकॉम और ऑप्टिक फाइबर के फील्ड में आने वाले महीनों में बड़े स्तर पर काम होने वाला है और इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर अच्छा पोटेंशियल रखते हैं. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स पर ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें निवेश आपके लिए शॉर्ट टर्म, पोजीशल और लॉन्ग टर्म में बढ़िया फैसला हो सकता है.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा ने इन 3 स्टॉक में निवेश सुझाया है-
Short Term- Tarsons Products
पिछले साल कंपनी का आईपीओ आया था. लैब में यूज होने वाले हाई-क्वालिटी और कॉस्ट इफेक्टिव प्रॉडक्ट्स बनाती है. टारगेट मार्केट में 25 पर्सेंट शेयर है. अप्रैल में प्राइस हाइक किया था, लेकिन पहली तिमाही के नतीजे उम्मीद के हिसाब से नहीं थे, दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रह सकते हैं. अभी शेयर 797 रुपये के रेंज में है. शॉर्टटम में टारगेट प्राइस 890 का रहेगा.
Positional Term- KEC International
टेलीकॉम और ऑप्टिक फाइबर बिजनेस में बड़ा शेयर है. मार्जिन भी ऊपर जाने की उम्मीद है. अभी शेयर 433-435 के रेंज में है. 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 540 रुपये रखा है.
Long Term- Sterlite Technologies
स्टरलाइट ऑप्टिक फाइबर प्रोड्यूस करने वाली बड़ी ग्लोबल कंपनी है. 5जी में बड़ा निवेश होने वाला है. 2022-2025 के बीच 500 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है. अगले 5 सालों की विजिबिलिटी काफी क्लियर है. अभी यह 183 रुपये के रेंज में है, टारगेट प्राइस 240 का रहेगा.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर ने सुझाए ये तीन स्टॉक-
Short Term- Ujjivan
शॉर्ट टर्म के लिए उज्जीवन का स्टॉक है. टारगेट प्राइस 240 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 241 पर खरीदें. स्टॉपलॉस 221 रहेगा. 285 का टारगेट प्राइस रहेगा.
Positional Term- KPIT Tech
बढ़िया राउंडिंग बॉटम पैटर्न बना है. अपट्रेंड में है. शेयर प्राइस 687 रुपये के आसपास है. ऑल टाइम हाई के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं. टारगेट प्राइस 830 का है.
Long Term- Shalimar Paints
शालीमार पेंट्स में पिछले कुछ महीनों में अपट्रेंड दिखा था, लेकिन अभी स्टॉक कंसॉलिडेट हुआ था, लेकिन इससे भी ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है. अभी शेयर प्राइस 173 रुपये के पास है. 9 से 12 महीने में टारगेट 310 पर रहेगा, स्टॉपलॉस 135 पर रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)