आज गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद है. अब सोमवार यानी 10 अप्रैल को शेयर बाजार खुलेगा. जैसा कि हम जानते हैं, स्मॉलकैप इंडेक्स पर मार्केट वोलाटिलिटी का सबसे ज्यादा असर होता है. इन स्टॉक्स में रिस्क जरूर ज्यादा होता है, लेकिन रिस्क रिवॉर्ड भी शानदार है. इन कंपनियों के लिए ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी शानदार होता है. अगर आप लंबी अवधि के लिए ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं तो संभव है कि आपको मल्टीबैगर रिटर्न मिले. इस आर्टिकल में 3 ऐसे स्टॉक्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने केवल 100 दिनों में करीब 100 फीसदी तक का बंपर रिटर्न दिया है.

WPIL Ltd इस साल अब तक 112 फीसदी उछला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WPIL Ltd का शेयर इस हफ्ते 2490 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 2432 करोड़ रुपए है और यह पंप बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी है. तीन महीने में इसके शेयर में 115 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक 112 फीसदी की तेजी आई है. 28 दिसंबर को यह स्टॉक 1171 रुपए पर था. ठीक 100 दिनों में इस शेयर 112 फीसदी का उछाल आया है.

WPIL Ltd एक मल्टीबैगर है

WPIL Ltd एक मल्टी बैगर स्टॉक है. 1 हफ्ते में करीब 9 फीसदी, एक महीने में 12.73 फीसदी, तीन महीने में 116.54 फीसदी, इस साल अब तक 112 फीसदी, एक साल में 193 फीसदी और तीन साल में 700 फीसदी से से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Mold Tek Technologies 

Mold Tek Technologies का शेयर इस हफ्ते 242 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 275 रुपए और न्यूनतम स्तर 80 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप महज 684 करोड़ रुपए है और यह एक BPO कंपनी है. 30 दिसंबर को यह शेयर 119 रुपए के स्तर पर था. 100 दिन बाद यह 103 फीसदी उछाल के साथ 242 रुपए पर है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी, तीन महीने में 56.45 फीसदी, एक साल में 186 फीसदी और तीन साल में 614 फीसदी का उछाल आया है.

PRAVEG Ltd

मीडिया सेक्टर की कंपनी PRAVEG Ltd का शेयर इस हफ्ते 469 रुपए पर बंद हुआ. 30 दिसंबर को यह शेयर 267 रुपए के स्तर पर है. 10 दिनों में इसमें 75 फीसदी का उछाल आया है. इस मीडिया कंपनी का मार्केट कैप 981 करोड़ रुपए है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 612 रुपए और न्यूनतम स्तर 122 रुपए का है. इस स्टॉक में 1 साल में 246 फीसदी और तीन साल में 4884 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक के परफार्मेंस का डेटा है. यह निवेश की सलाह नहीं है.ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)