SJVN Stock Price: हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनी SJVN Ltd के स्टॉक्स में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बुरी खबर आ रही है, आगे कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. ये एक मिनीरत्न PSU कंपनी है, लेकिन कई कारणों के चलते ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs को लगता है कि यहां से शेयर में बिकवाली करनी चाहिए क्योंकि आगे ये 40% तक गिर सकता है.

ब्रोकरेज ने दी है SELL की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Goldman Sachs ने SJVN पर बिकवाली की राय बरकरार रखते हुए 85 रुपये का लक्ष्य दिया है. इनका कहना है कि मौजूदा कीमत से 40% तक की गिरावट की आशंका है. प्रोजेक्ट शुरू होने में देरी और रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट के महंगे वैल्यूएशन से बिकवाली की राय बनी हुई है. 

SJVN के 1,320 MW Buxar थर्मल पावर प्लांट की commissioning में और देरी संभव है. अब Unit-1 FY25 के अंत तक और Unit-2 FY26 में शुरू होगा. मार्च तिमाही में कंपनी ने FY25 के अंत तक Buxar प्लांट शुरू करने की गाइडेंस दी थी. Arun III प्रोजेक्ट की समय सीमा FY26 है, लेकिन कोई  long-term offtake एग्रीमेंट नहीं है. 

रिस्क-रिवॉर्ड निवेशकों के हक में नहीं

उधर, SJVN ग्रीन एनर्जी में 20% हिस्सेदारी बेचकर IPO से ₹2,000 करोड़ जुटाने की योजना है. 10,000 Cr का प्री-money वैल्यूएशन है और Goldman Sachs ने ₹8,000 करोड़ का अनुमान लगाया है. उनका कहना है कि H1FY27 के 3.2x P/B रिस्क-रिवॉर्ड निवेशकों के हक में नहीं है.

बता दें कि SJVN, जिसे पहले सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो जलविद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन में शामिल है. इसे 1988 में नाथपा झाकड़ी पावर कॉर्पोरेशन के रूप में शामिल किया गया था, जो भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच एक जॉइंट वेंचर था.