Shilpa Medicare Share Price: फार्मा कंपनी Shilpa Medicare के शेयरों में सोमवार (26 अगस्त) को जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. स्टॉक ने इंट्राडे में 8% तक की बढ़त हासिल की और 778 रुपये के हाई पर पहुंच गया, जोकि इसका 52 हफ्तों का हाई भी है. बाजार खुलने पर स्टॉक ने 697 रुपये पर कारोबार शुरू किया था. दोपहर 2 बजे के आसपास शेयर करीब 5% की तेजी के साथ 731 के लेवल पर चल रहा था. स्टॉक का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. बीते 8 महीनों में ही इसका भाव दोगुने से ज्यादा हो चुका है.

क्यों आई शेयर के भाव में तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shilpa Medicare के एक टैबलेट पर क्लीनिकल स्टडी पूरी हो गई है, जिसके चलते स्टॉक में तेजी आई है. कंपनी NorUDCA टैबलेट की फेज-3 की सफलतापूर्वक क्लीनिकल स्टडी पूरी हुई है. NAFLD यानी Nonalcoholic Fatty Liver Disease के इलाज में इस दवा का इस्तेमाल होगा. क्लीनिकल स्टडी के दौरान कोई गंभीर उलटे परिणाम नहीं दिखे. इस दवा के लिए स्टडी पूरा होना काफी अहम है क्योंकि कंपनी के मुताबिक, भारत में 18 करोड़ से ज्यादा लोग नॉनएल्कोहॉलिक फैटी लीवर डिजीज से ग्रस्त हैं.

Shilpa Medicare Stock Price History

अगर फार्मा स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर ने अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई है. पिछले 5 दिनों में करीब 7 पर्सेंट चढ़ा है. 1 महीने में करीब 10% तो 6 महीने में 69% की तेजी दिखा चुका है. साल 2024 में अभी तक ये 127% ऊपर चढ़ चुका है. यानी कि इसी साल इसका भाव डबल से ज्यादा बढ़ा है. 1 साल में इसमें 99% की बढ़त हासिल हुई है. 28 अगस्त, 2023 को शेयर का भाव 366 रुपये था, जो 1 साल में 730 के ऊपर जा चुका है. वहीं बीते 5 सालों में शेयर ने 240% की तेजी दिखाई है.