Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: बाजार में रिकॉर्ड रैली के बीच मुनाफावसूली भी देखने को मिल रही है. उठापटक वाले बाजार के बीच निवेशकों के लिए हमेशा अच्छे शेयरों में निवेश का मौका रहता है. लंबी अवधि में यह शेयर तगड़ी कमाई करा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान  (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स को खरीदारी के लिए चुना है. इन शेयरों में MnM, Iris Clothings, Landmark Cars, HDFC Bank, TCS शामिल हैं. ये स्टॉक्स 27 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Mahindra & Mahindra 

Mahindra & Mahindra पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3431 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 2930 रुपयेपर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 17 फीसदी की तेजी आ सकती है. 

Iris Clothings

Iris Clothings पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 99 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 78 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 27 फीसदी की तेजी आ सकती है. 

Landmark Cars

Landmark Cars पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 939 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 738 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 27 फीसदी की तेजी आ सकती है. 

HDFC Bank

HDFC Bank पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 1657 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी की तेजी आ सकती है. 

TCS 

TCS  पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4750 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 3,801 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 25 फीसदी की तेजी आ सकती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)