Top-5 Stocks to Buy: अंतरिम बजट 2024 के बाद शेयर बाजार में जोरदार एक्‍शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत हैं. GIFT Nifty भी उछलकर 21900 के पास पहुंच गया है. एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी है. अमेरिकी वायदा मार्केट भी हरे निशान में है. इससे पहले 1 फरवरी यानी बजट के दिन सेंसेक्स 106 अंक नीचे 71,645 पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 5 क्‍वॉलिटी शेयरों में लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इनमें Mahindra Logistics, Shree Cement, SRF, Dabur, Jyothy Labs शामिल हैं.  निवेशकों को अगले 12 महीने में इन शेयरों में 26 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

Mahindra Logistics

Mahindra Logistics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 520 रुपये है. 1 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 413 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Shree Cement 

Shree Cement के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 34,000 रुपये है. 1 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 29500 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

SRF 

SRF  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,745 रुपये है. 1 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 2306 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Dabur

Dabur  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 635 रुपये है. 1 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 555 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Jyothy Labs

Jyothy Labs के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 590 रुपये है. 1 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 508 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)