1 साल में 32% तक रिटर्न देंगे ये 5 दमदार शेयर, Sharekhan ने बनाया फंडामेंटल पिक्सं
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें DLF, Marico, SBI, UltraTech Cement, PVR INOX शामिल हैं. ये शेयर अगले 12 महीने में 32 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy: दमदार ग्लोबल संकेतों के दम पर शेयर बाजार में बुधवार (29 नवंबर) को जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. बदलते मार्केट सेटीमेंट्स और मार्केट मूवमेंट के बीच कई मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश का मौका बन रहा है. बेहतर आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर पोर्टफोलियो खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें DLF, Marico, SBI, UltraTech Cement, PVR INOX शामिल हैं. ये शेयर अगले 12 महीने में 32 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
DLF
DLF के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 787 रुपये का है. 28 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 627 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Marico
Marico के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 645 रुपये का है. 28 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 525 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
SBI
SBI के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 710 रुपये का है. 28 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 564 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
UltraTech Cement
UltraTech Cement के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 9500 रुपये का है. 28 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 8,734 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
PVR INOX
PVR INOX के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2200 रुपये का है. 28 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1670 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)